पासपोर्ट बनवाना आजकल हर व्यक्ति की जरुरत बन गयी है लेकिन पहले पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया इतनी आसान नहीं हुआ करती थी, जिसके चलते बहुत से लोग पासपोर्ट बनवाने में परेशानी महसूस किया करते थे लेकिन अब ये प्रक्रिया बहुत आसान कर दी गयी है और ख़ास बात ये है कि पासपोर्ट बनकर आने का समय भी अब सिर्फ 7 दिन का हो गया है।
ऐसे में अगर ये जान लिया जाए कि पासपोर्ट बनवाने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी, तो आपके लिए ऐसा कर पाना और भी आसान हो जायेगा। तो चलिए, आज आपको बताते हैं कि पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए-
पासपोर्ट बनवाने के नए नियमों के अनुसार, माता-पिता में से किसी एक के नाम से ही पासपोर्ट बनाया जा सकता है। पासपोर्ट के लिए मुख्य रूप से पता और जन्मतिथि प्रमाण-पत्र के लिए डॉक्यूमेंट देने होते हैं।
जन्म तिथि के प्रमाण पत्र के रूप में इन डाक्यूमेंट्स में से कोई एक डॉक्यूमेंट लगाया जा सकता है–
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड या ई-आधार कार्ड
- स्कूल द्वारा जारी किया गया एडमिशन
- पब्लिक लाइफ इंश्योरेंस द्वारा जारी पॉलिसी या बॉन्ड
- पेंशन होल्डर्स के लिए अधिकारी द्वारा प्रमाणित सर्विस रिकॉर्ड
- नगर पालिका और नगर निगम द्वारा प्रमाणित जन्म प्रमाण-पत्र
पते के लिए प्रमाण के तौर पर, इनमें से एक डॉक्यूमेंट दिया जा सकता है-
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- बैंक पासबुक
- बिजली का बिल
- गैस कनेक्शन की डायरी
- रजिस्टर्ड किराया अनुबंध
- नगर निगम द्वारा जारी पानी का बिल
- इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
- अवयस्कों के लिए पालक की पासपोर्ट कॉपी
दोस्तों, अब आप जान चुके हैं कि पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी इसलिए निश्चिन्त होकर अपना पासपोर्ट बड़ी आसानी से बनवा लीजिये।
हमने यह लेख प्रैक्टिकल अनुभव व जानकारी के आधार पर आपसे साझा किया है। अपनी सूझ-बुझ का इस्तेमाल करे। आपको यह लेख कैसा लगा? अगर इस लेख से आपको कोई भी मदद मिलती है तो हमें बहुत खुशी होगी। अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। हमारी शुभकामनाएँ आपके साथ है, हमेशा स्वस्थ रहे और खुश रहे।
“आधार कार्ड की जानकारी को ऐसे करें सुरक्षित”